विश्वगुरुजी Slovenia और क्रोएशिया में
२२-२६ जुलाई २०२२
विश्वगुरुजी यूरोप से और ग्रीष्मकालीन सेमिनार के लिए जाने के से पहले Croatia और Slovenia गए।

वहां विश्वगुरु जी ने ३ दिन का भव्य सत्संग रखा और राष्ट्रीय सीमा रेखा पास होने की वजह से Croatia और Slovenia के लोगों ने सत्संग का भरपूर आनंद लिया।Slovenska Vas एक छोटा कस्बा हैं जहाँ नारायण कंपनी स्थित और पिछले कुछ सालों से ये योग इन डेली लाइफ का नया घर बनता जा रहा हैं ।


वहां पहुंचने के बाद विश्वगुरुजी कुछ समय के Karlovac के समीप स्थित श्री अलखपुरी आश्रम में गए। उसके बाद उन्होंने Zagreb स्थित श्री देवपुरी आश्रम में भव्य सत्संग का आयोजन किया। अगले दिन सभी ने राजधानी के Westin Hotel में विश्वगुरुजी के प्रवचन का आनंद लिया।

दोनों देशों से आये हुए साधकों को मंत्र दीक्षा भी दी जिससे की वे आध्यात्मिक यात्रा में और गहरे और आगे जा सके। साथ ही दोनों देशों से आये सभी परिवारों को विश्वगुरुजी ने बहुत बहुत आशीर्वाद भी दिया।

