आश्रम
बोलागूड़ा आश्रम
श्री शिव बाग़ आश्रम, गांव बोलागूड़ा में है, जो श्री हिंदुधर्म सम्राट स्वामी माधवानन्द आश्रम, निपल से ५ की.मी. की दूरी पर है । इस पवित्र स्थान पर श्री दीप नारायण महाप्रभुजी ने महान् तप किया था। इसी स्थल पर श्री मांगीलाल जी को आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई थी।
भगवान् श्री दीप नारायण महाप्रभुजी एवं उनके उत्तराधिकारी श्री हिंदुधर्म सम्राट स्वामी माधवानन्द जी महाराज
श्री शिव बाग़ आश्रम, गांव बोलागुदा में
भगवान् श्री दीप नारायण महाप्रभुजी की धूनी

विश्वगुरु महामण्ड्लेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानंद जी शिष्यों के साथ
श्री शिव बाग़ आश्रम
गांव बोलागूड़ा, ३०६५०२
जिला पाली, राजस्थान, भारत
ई-मेल:
GPS 25.458303, 73.527641

